एक हफ्ते में एचपीयू जारी करेगा यूजी सेमेस्टर का परीक्षा शेड्यूल

एक हफ्ते में एचपीयू जारी करेगा यूजी सेमेस्टर का परीक्षा शेड्यूल स्नातक डिग्री के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा करवाने को प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिल जाने के साथ ही विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश भर के डेढ़ सौ से अधिक परीक्षा केंद्रों में होने वाली इन परीक्षाओं को 15 जुलाई से ही कराने की तैयारी है। एक सप्ताह के भीतर विवि यूजी के अंतिम सेमेस्टर (6) की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर देगा। इसके साथ ही एग्जाम पोर्टल से ऑनलाइन परीक्षा रोल नंबर जेनरेट होना भी शुरू हो जाएंगे। कोरोना संकट के समय में परीक्षा करवाने और इसमें सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए विवि पूरा प्लान बना रहा है। जिन केंद्रों में परीक्षार्थियों की संख्या एक समय में अधिक होगी। वहां स्थानीय प्रधानाचार्य को आसपास के सरकारी स्कूलों में केंद्र बनाकर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था करने को अधिकृत कर दिया जाएगा। इसको प्रदेश सरकार ने अनुमति दे दी है। विवि का प्रयास रहेगा कि अंतिम सेमेस्टर की रेगुलर परीक्षाएं हर हाल में 30 जुलाई तक पूरी करवा दी जाएं। इसके बाद पहले सप्ताह में ही यूजी के दूसरे और च...