एचपीयू ने घोषित किया यूजी पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम

एचपीयू ने घोषित किया यूजी पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक डिग्री के पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। स्नातक डिग्री बीए, बीकॉम, बीएससी के 37246 परीक्षार्थियों के इस लंबित पड़े परीक्षा परिणाम के घोषित हो जाने पर अब इस बैच के विद्यार्थियों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई माह में होनी है। यूजी पांचवे सेमेस्टर की ये परीक्षाएं अक्टूबर-नवम्बर माह में विश्विद्यालय ने आयोजित की थी। इसके साथ ही इस बैच की डिग्री पूरी होनी है।

घोषित किए परिणाम को विश्विद्यालय के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इसे छात्र अपने लॉग इन आईडी से देख सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक की ओर से घोषित किए परिणाम की सूचना वेबसाइट पर लिंक के साथ उपलब्ध है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा पांचवें सेमेस्टर के छात्रों की पहले और तीसरे सेमेस्टर की पांचवें सेमेस्टर के साथ हुई परीक्षा का परिणाम भी जल्द घोषित कर दिया जाएगा।

लॉक डॉउन के कारण माह देरी से घोषित हुआ परिणाम
कोरोना महामारी के कारण देश भर में किए गए लॉकडाउन के कारण यूजी पांचवे सेमेस्टर का परिणाम करीब दो माह देरी से घोषित हुआ है। इसे विश्विद्यालय को मार्च में घोषित करना था। कॉलेज बंद होने के कारण अवॉर्ड्स विश्विद्यालय को पूरे नहीं पहुंच पाए थे। हालांकि दिसंबर माह में ही इस बैच के पांचवे सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवा दिया था।

Comments

Popular posts from this blog

स्कूलों में इस दिन से होगी ऑनलाइन पढ़ाई, छठे सेमेस्टर के विद्यार्थी नहीं किए जाएंगे प्रमोट

साइकिल पर सवार DC Una से मांगा था ID Card, अब सम्मानित किए होमगार्ड जवान