चंडीगढ़ व पंचकूला में फंसे हिमाचलियों के लिए अच्छी खबर, हिमाचल भवन से चलेंगी HRTC बसें, जानें

चंडीगढ़ व पंचकूला में फंसे हिमाचलियों के लिए अच्छी खबर, हिमाचल भवन से चलेंगी HRTC बसें, जानें



चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में फंसे हिमाचली लोगों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल वापस जाने वाले लोगों को एचआरटीसी की बसों से भेजा जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि यह बसें चंडीगढ़ सैक्टर 28-बी मध्य मार्ग स्थित हिमाचल भवन से प्रातः 6 बजे से चलेंगी। बसों में पहले आओ-पहले पाओ के नियम के आधार पर सीट दी जाएगी।

हिमाचल भवन से बसों को रवाना किया जाएगा। कांगड़ा, चंबा, ऊना, हमीरपुर के लिए तीन मई, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, लाहुल स्पीति के लिए 4 मई को और शिमला, सोलन, किन्नौर व सिरमौर के लिए 5 मई को बसें रवाना होंगी। हिमाचल वापसी के इच्छुक लोगों को सुबह 6 बजे हिमाचल भवन पहुंचना होगा। उन्हें अपने साथ आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र की फोटो कापी लानी होगी। मेडिकल चेकअप के बाद मेडिकल क्लेयरेंस के बाद ही बस में बैठने की अनुमति दी जाएगी। हिमाचल भवन में घर वापस जाने वालों को अपना नाम, पता, अस्थाई व स्थाई पता, आधार नंबर व मोबाइल नंबर लिखवाना जरूरी होगा। लोग पहले से ही तैयारी करके आएं।

Comments

Popular posts from this blog

स्कूलों में इस दिन से होगी ऑनलाइन पढ़ाई, छठे सेमेस्टर के विद्यार्थी नहीं किए जाएंगे प्रमोट

साइकिल पर सवार DC Una से मांगा था ID Card, अब सम्मानित किए होमगार्ड जवान