हिमाचल में अगले हफ्ते से बसें चलाने की सिफारिश; 23 को फैसला लेगी सरकार
हिमाचल में जल्द ही बसें चलने वाली हैं। इसके लिए कैबिनेट सब कमेटी ने सरकार को प्रोपोजल भेज दिया है और 23 मई को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में बसें चलाने के फैसले को हरी झंडी मिल सकती है। बैठक में सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए जिला के अंदर और एक से दूसरे जिले के लिए परिवहन सेवाएं शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया। कोरोना मरीजों के बढ़ते मामलों के बीच उपसमिति ने अंतर जिला परिवहन सेवाएं शुरू करने की सिफारिश कर दी है। उपसमिति की सिफारिशों पर 23 मई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जा सकता है।
बुधवार को आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई सब कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया कि प्रदेश के भीतर कोरोना के कहर से जाम हुई बसें चलाई जानी चाहिए। सब कमेटी ने इसके लिए प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेज दिया है। सब कमेटी ने सरकार को सुझाव दिया है कि कोरोना के कहर को देखते हुए मौजूदा बस रूट आधे कर दिए जाएं और साथ ही बसों में क्षमता के अनुसार सिर्फ पचास फीसदी सवारियां बिठाई जाएं। इतना ही नहीं, सफर के दौरान यात्रियों को दो गज की दूरी का हर सूरत पालन करना होगा। साथ ही सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल भी किया जाना जरूरी है। किराया बढ़ाने को लेकर अभी कोई भी फैसला नहीं हुआ है।
प्रदेश में स्कूलों को खोलने को लेकर कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सब कमेटी में पहली जून से स्कूल खोलने को लेकर आम सहमति नहीं बनी। विस्तृत चर्चा के बाद इस मामले को 23 मई को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक पर छोड़ दिया गया। बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को सुदृढ़ीकरण पर बल दिया गया क्योंकि यह विभाग शिक्षा क्षेत्र सहित अन्य विभागों को सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Comments
Post a Comment