हिमाचल में शुरू होने वाली हैं गतिविधियां, हिमाचल छोड़कर न जाएं प्रवासी मजदूर : डीजीपी
डीजीपी एसआर मरड़ी ने प्रवासी मजदूरों से लाॅकडाउन के बीच हिमाचल छोड़कर न जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जल्द सभी प्रकार की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी और प्रवासी लेबर को यहां काम करने का मौका मिलेगा। ऐसे में मजदूर प्रदेश से बाहर न जाएं। अगर कोविड के डर से वे घर लौटना चाह रहे हैं तो याद रखना चाहिए कि यह वायरस लंबे समय तक नहीं जाने वाला है। ऐसे में इसका सामना एहतियात बरतते हुए करना चाहिए। कहा कि पहली बार एक डॉक्टर व एचएचसी जैसे फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर वायरस की चपेट में आए हैं।
बुधवार को जारी वीडियो संदेश में डीजीपी ने कहा कि कोरोना से निपटने में लगे फ्रंट लाइन वारियर के साथ दुर्व्यवहार व हमले की घटनाएं अति निंदनीय हैं और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हाल ही में बिलासपुर में एक डाॅक्टर पर हमला करने वाले के व्यक्ति के विरूद्व एफआईआर दर्ज कर ली गई है। डाॅक्टर पर हमला इसलिए किया गया, क्योंकि उन्होंने व्यक्ति को मास्क पहनने के लिए कहा था।
डीजीपी ने यह भी कहा कि होम क्वारेंटाइन तोड़ने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि प्रदेश में संक्रमण की दर कम और टीक होने की दर ज्यादा है, लिहाजा लोग घबराएं नहीं, बल्कि सतर्कता बरतें। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बुलंद हौंसले की जरूरत है और किसी भी उम्र में इसे हराया जा सकता है।
डीजीपी एसआर मरड़ी ने प्रवासी मजदूरों से लाॅकडाउन के बीच हिमाचल छोड़कर न जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जल्द सभी प्रकार की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी और प्रवासी लेबर को यहां काम करने का मौका मिलेगा। ऐसे में मजदूर प्रदेश से बाहर न जाएं। अगर कोविड के डर से वे घर लौटना चाह रहे हैं तो याद रखना चाहिए कि यह वायरस लंबे समय तक नहीं जाने वाला है। ऐसे में इसका सामना एहतियात बरतते हुए करना चाहिए। कहा कि पहली बार एक डॉक्टर व एचएचसी जैसे फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर वायरस की चपेट में आए हैं।
बुधवार को जारी वीडियो संदेश में डीजीपी ने कहा कि कोरोना से निपटने में लगे फ्रंट लाइन वारियर के साथ दुर्व्यवहार व हमले की घटनाएं अति निंदनीय हैं और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हाल ही में बिलासपुर में एक डाॅक्टर पर हमला करने वाले के व्यक्ति के विरूद्व एफआईआर दर्ज कर ली गई है। डाॅक्टर पर हमला इसलिए किया गया, क्योंकि उन्होंने व्यक्ति को मास्क पहनने के लिए कहा था।
डीजीपी ने यह भी कहा कि होम क्वारेंटाइन तोड़ने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि प्रदेश में संक्रमण की दर कम और टीक होने की दर ज्यादा है, लिहाजा लोग घबराएं नहीं, बल्कि सतर्कता बरतें। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बुलंद हौंसले की जरूरत है और किसी भी उम्र में इसे हराया जा सकता है।
Comments
Post a Comment