हिमाचल में आज से दौड़ेंगी टैक्सी और ऑटो, बैठ पाएंगी कितनी सवारियां-जानिए
हिमाचल में आज से दौड़ेंगी टैक्सी और ऑटो, बैठ पाएंगी कितनी सवारियां-जानिए
Share This post :-
हिमाचल में आज से मोटर कैब और मैक्सी कैब भी सड़कों पर दौड़ सकेंगी। हिमाचल के अंदर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक चलेंगी। वहीं, ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा आवाजाही भी जारी रहेगी। अब सभी सरकारी, निजी वाहन, टैक्सी और ऑटो इत्यादि के लिए अब पास की आवश्यकता नहीं होगी। ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा 3+1 में ड्राइवर के अतिरिक्त दो लोग बैठ सकेंगे। ऑटो रिक्शा 4+1 में भी ड्राइवर के अलावा दो लोग ही सफर कर पाएंगे। मोटर कैब (टैक्सी) 4+1 में चालक के अतिरिक्त तीन लोग, मोटर कैब 6+1 में ड्राइवर के अलावा चार लोग ही बैठ सकेंगे। इसके अलावा मैक्सी कैब 7+1 में चालक के अतिरिक्त 5, 9+1 में चालक के अलावा 6 और 12+1 में चालक के अलावा सात लोग ही बैठ सकेंगे।
Share This post :-
हिमाचल में आज से मोटर कैब और मैक्सी कैब भी सड़कों पर दौड़ सकेंगी। हिमाचल के अंदर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक चलेंगी। वहीं, ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा आवाजाही भी जारी रहेगी। अब सभी सरकारी, निजी वाहन, टैक्सी और ऑटो इत्यादि के लिए अब पास की आवश्यकता नहीं होगी। ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा 3+1 में ड्राइवर के अतिरिक्त दो लोग बैठ सकेंगे। ऑटो रिक्शा 4+1 में भी ड्राइवर के अलावा दो लोग ही सफर कर पाएंगे। मोटर कैब (टैक्सी) 4+1 में चालक के अतिरिक्त तीन लोग, मोटर कैब 6+1 में ड्राइवर के अलावा चार लोग ही बैठ सकेंगे। इसके अलावा मैक्सी कैब 7+1 में चालक के अतिरिक्त 5, 9+1 में चालक के अलावा 6 और 12+1 में चालक के अलावा सात लोग ही बैठ सकेंगे।
Nyccc
ReplyDelete