हिमाचल में आज से दौड़ेंगी टैक्सी और ऑटो, बैठ पाएंगी कितनी सवारियां-जानिए

हिमाचल में आज से दौड़ेंगी टैक्सी और ऑटो, बैठ पाएंगी कितनी सवारियां-जानिए
Share This post :-


हिमाचल में आज से मोटर कैब और मैक्सी कैब भी सड़कों पर दौड़ सकेंगी। हिमाचल के अंदर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक चलेंगी। वहीं, ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा आवाजाही भी जारी रहेगी। अब सभी सरकारी, निजी वाहन, टैक्सी और ऑटो इत्यादि के लिए अब पास की आवश्यकता नहीं होगी। ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा 3+1 में ड्राइवर के अतिरिक्त दो लोग बैठ सकेंगे। ऑटो रिक्शा 4+1 में भी ड्राइवर के अलावा दो लोग ही सफर कर पाएंगे। मोटर कैब (टैक्सी) 4+1 में चालक के अतिरिक्त तीन लोग, मोटर कैब 6+1 में ड्राइवर के अलावा चार लोग ही बैठ सकेंगे। इसके अलावा मैक्सी कैब 7+1 में चालक के अतिरिक्त 5, 9+1 में चालक के अलावा 6 और 12+1 में चालक के अलावा सात लोग ही बैठ सकेंगे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्कूलों में इस दिन से होगी ऑनलाइन पढ़ाई, छठे सेमेस्टर के विद्यार्थी नहीं किए जाएंगे प्रमोट

साइकिल पर सवार DC Una से मांगा था ID Card, अब सम्मानित किए होमगार्ड जवान