हिमाचल में प्रवेश करना या बाहर जाना है तो अब इस ऑनलाइन पोर्टल पर करें पंजीकरण
सरकार ने आम लोगों से अपील की है कि जो लोग हिमाचल में प्रवेश करना या बाहर जाना चाहते हैं और उनके पास वाहन नहीं है तो वे ऑनलाइन पोर्टल covid19epass.hp.gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं।

यदि आपके पास वाहन है और हिमाचल में प्रवेश करना चाहते हैं या हिमाचल से बाहर निकलना चाहते हैं तो इसी पोर्टल http://covid19epass.hp.gov.in पर epass के लिए आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री कोविड हेल्पलाइन नंबर 18001808185, 01772659791 (सुबह सात से रात 10 बजे तक), 0177 2626076/2626077 (सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक), 0177 2622204, 2629688, 2629939 और टोल फ्री नंबर 1070 (सुबह सात से रात 10 बजे तक) पर संपर्क किया जा सकता है। टोल फ्री केवल प्रदेश के अंदर उपलब्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

स्कूलों में इस दिन से होगी ऑनलाइन पढ़ाई, छठे सेमेस्टर के विद्यार्थी नहीं किए जाएंगे प्रमोट

साइकिल पर सवार DC Una से मांगा था ID Card, अब सम्मानित किए होमगार्ड जवान