हिमाचल में 31 मई तक स्कूल बंद रखने के लिए सरकार ने दी मंजूरी
हिमाचल में 31 मई तक सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। कॉलेजों में भी 18 मई से 10 जून तक छुट्टियां रहेंगी। शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने का फैसला लॉकडाउन समाप्त होने के बाद लिया जाएगा। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल बैठक में शिक्षा विभाग ने एक्जिट प्लान को लेकर विस्तार से प्रस्तुति दी। मामले पर चर्चा के बाद फैसला लिया गया कि केंद्र सरकार की शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए आने वाली दिनों में जारी होने वाली गाइडलाइन के बाद ही हिमाचल में इसको लेकर अंतिम फैसला होगा।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि मंत्रिमंडल को शिक्षा विभाग के प्रस्ताव से अवगत करवाया गया। 31 मई तक स्कूलों को बंद रखने और कॉलेजों में 18 मई से दस जून तक छुट्टियां करने का फिलहाल फैसला लिया गया है। बैठक में आम राय से फैसला लिया गया कि 17 मई को समाप्त होने वाले लॉकडाउन के बाद भविष्य के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले दिशा निर्देशानुसार प्रदेश सरकार आगामी कदम उठाएगी।
Agar school colege khol diye sir toh apna hath aag me dalne jaisa hoga
ReplyDelete